comscore

50MP मेन, 50MP सेल्फी, 12GB RAM और 5600mAh बैटरी वाले Honor Magic6 Pro 5G की First Sale शुरू, जानें डिटेल

50MP Main 50MP Selfie 5600mAH Battery 12GB RAM Android 16 Honor magic6 pro 5G First sale go live in india today on amazon check offer: Honor के प्रीमियम फोन की पहली सेल आज।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 23, 2024, 01:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Honor Magic 6 Pro (2)zoom icon
18

HONOR Magic6 Pro 5G Display

HONOR Magic6 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच का LTPO Quad Curved डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2800x1280 है। डिवाइस Dolby VISION और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।

Honor Magic 6 Pro (7)zoom icon
28

HONOR Magic6 Pro 5G Specs

फोन्स को कंपनी ने एक केवल ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट का कोई वेरिएंट नहीं आता है। इसमें डुअल नैनो सिम, eSIM, Bluetooth 5.3 और लेटेस्ट Wi-Fi 6/7 मिलता है।

Honor Magic 6 Pro (6)zoom icon
38

Honor Magic6 Pro 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 108MP का पेरीस्कोप लेंस, OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है।

Honor Magic 6 Pro (5)zoom icon
48

Honor Magic6 Pro 5G Front Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 100x डिजिटल जूम, 2.5x ऑप्टिकल जूम और 4K HDR फोटोग्राफी जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह AI फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है।

Honor Magic 6 Pro (3)zoom icon
58

Honor Magic6 Pro 5G SoC

Honor के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर रन करता है। इसके अलावा, हैंडसेट फोन S1 चिप के साथ आता है। इसमें IP68 रेटिंग दी गई है।

Honor Magic 6 Pro (4)zoom icon
68

Honor Magic6 Pro 5G Battery

Honor के इस स्मार्टफोन में 5600mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, इस फोन में 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Honor Magic 6 Pro (1)zoom icon
78

Honor Magic6 Pro 5G Price

इस स्मार्टफोन की कीमत 89,999 रुपये है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है, जिसमें Epic Green और Black शामिल है। आज यानी 23 अगस्त, 2024 से इसकी पहली सेल शुरू हो रही है।

Honor Magic 6 Prozoom icon
88

Honor Magic6 Pro 5G First Sale

Honor Magic6 Pro 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इसे Amazon और Honor की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। पहली सेल में फोन्स को No Cost EMI पर खरीद सकेंगे।