comscore

50MP सेल्फी कैमरा, 5500mAh बैटरी और 12GB RAM वाले Vivo V40 5G मिल रहा सस्ता, Amazon से पाएं Discount

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 21, 2024, 12:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V40 5G (6)zoom icon
18

Vivo V40 5G Display

वीवो के इस फोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1260, पीक ब्राइटनेस 4500nits, रिफ्रेश रेटस 120Hz और स्क्रीन टू रेशियो 93 प्रतिशत है। फोन का वजन 190 ग्राम है।

Vivo V40 5G (1)zoom icon
28

Vivo V40 5G Specs

इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। टॉप वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिलता है।

Vivo V40 5G (2)zoom icon
38

Vivo 40 5G Camera

स्मार्टफोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। इसके बैक में फ्लैश भी मिल रहा है। फोन के बैक साइड में स्मार्ट Aura Light भी

Vivo V40 5G (8)zoom icon
48

Vivo V40 5G Front Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन को वॉट और डस्ट से बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिलती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Vivo V40 5G (3)zoom icon
58

Vivo V40 5G Battery

वीवो के 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Vivo V40 5G (4)zoom icon
68

Vivo V40 5G SoC

Vivo V40 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है। फोन में Bluetooth 5.4 दिया गया है।

Vivo V40 5G (5)zoom icon
78

Vivo V40 5G Price

इस स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 41,999 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Ganges Blue, Lotus Purple और Tatanium Grey शामिल है।

Vivo V40 5G (7)zoom icon
88

Vivo V40 5G Offer

वीवो के इस फोन को अभी AMazon से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। इसे EMI पर भी खरीदा जा सकता है।