Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jan 25, 2025, 03:05 PM (IST)
Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Super HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 2000 nits टच सैंपलिंग रेट 360Hz और पिक्सल रेजलूशन 2712 x 1220 है। फोन HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।
Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का तीसरा कैमरा मिलता है। इसके बैक में फ्लैश मिलता है।
Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसमें स्लो मोशन, नाइट विजन, टाइमलैप्स (हाइपरलैप्स के साथ), डुअल कैप्चर, मैक्रो, स्पॉट कलर, ऑटो फोकस ट्रैकिंग, डिजिटल जूम: 20x, वीडियो स्नैपशॉट, HDR जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन 125W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन की बैटरी 40 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करती है।
Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 3-in-1 सेंसर दिया गया है। फोन फेस आईडी के साथ आता है।
Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपये से शुरू है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Luxe Lavender, Caneel Bay और Black Beauty शामिल है।
Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सभी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जा रहा है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर और मासिक किस्त ऑफर भी है।