comscore

50MP कैमरा के साथ Moto G13 भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें डिवाइस का First Look

Moto G13 स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस डिवाइस का लुक शानदार है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो फोन में 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में MediaTek Helio G85 चिपसेट मिलती है। आइए नीचे गैलरी में फोन लुक को देखने के साथ जानते हैं उसकी कीमत व फीचर के बारे में।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 29, 2023, 01:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Moto G13 displayzoom icon
15

Moto G13 Display

मोटोरोला ने नए हैंडसेट में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसकी प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass भी लगा है। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

Moto G13 processorzoom icon
25

Moto G13 Processor

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Moto G13 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, Arm Mali-G52 MC2 GPU भी मिलता है। वहीं, यह फोन 4GB RAM, 128GB इंटरनल स्टोरेज और Android 13 ओएस से लैस है।

Moto G13 camerazoom icon
35

Moto G13 Camera

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP का डेप्थ व मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

Moto G13 batteryzoom icon
45

Moto G13 Battery

कंपनी ने मोटो जी13 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

Moto G13 price (1)zoom icon
55

Moto G13 Price In India

मोटो जी13 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। यह फोन Lavender Blue और Matte Charcoal कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 5 अप्रैल से शुरू होगी।