Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 29, 2023, 01:27 PM (IST)
मोटोरोला ने नए हैंडसेट में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसकी प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass भी लगा है। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Moto G13 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, Arm Mali-G52 MC2 GPU भी मिलता है। वहीं, यह फोन 4GB RAM, 128GB इंटरनल स्टोरेज और Android 13 ओएस से लैस है।
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP का डेप्थ व मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी ने मोटो जी13 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
मोटो जी13 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। यह फोन Lavender Blue और Matte Charcoal कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 5 अप्रैल से शुरू होगी।