comscore

50MP कैमरा, Mini Screen और 5000mAh बैटरी के साथ आया Lava Agni 3 5G, देखें पहली झलक

50MP Camera Mini Amoled Screen 5000mAh Battery Featured Lava Agni 3 5G Launched First Look Price Features: लावा ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन उतारा है, जिसका नाम Lava Agni 3 5G है। आइये, देखते हैं इसकी पहली झलक।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 04, 2024, 01:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Lava Agni 3 5G (2)zoom icon
18

Lava Agni 3 5G Display

Lava Agni 3 5G में 6.78 इंच का 3D curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स और रेजलूशन 1200 x 2652 पिक्सल है।

Lava Agni 3 5G (7)zoom icon
28

Lava Agni 3 5G Processor

लावा के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300X ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है।

Lava Agni 3 5G (3)zoom icon
38

Lava Agni 3 5G Special Feature

यह स्मार्टफोन रियर मिनी AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। इसकी खूबी है कि इसमें कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन से लेकर सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसके अलावा, फोन में एक्शन बटन भी मिलता है।

Lava Agni 3 5Gzoom icon
48

Lava Agni 3 5G Camera

लावा अग्नी 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का टेलीफोटो और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है।

Lava Agni 3 5G (1)zoom icon
58

Lava Agni 3 5G Battery

Lava Agni 3 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66w फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Lava Agni 3 5G (5)zoom icon
68

Lava Agni 3 5G Front Camera

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

Lava Agni 3 5G (6)zoom icon
78

Lava Agni 3 5G Connectivity

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Lava Agni 3 में 5जी, डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, ब्लूटूथ, नाविक, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Lava Agni 3 5G (4)zoom icon
88

Lava Agni 3 5G Price in India

Lava Agni 3 के 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को चार्जर के साथ क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बिना चार्जर के इसका 128GB मॉडल 20,999 रुपये में मिलेगा। इसे 9 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।