comscore

50MP कैमरा, IP64 रेटिंग और AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo Y300 5G पर ऑफर की बारिश, अभी है सस्ते में खरीदने का सही समय

50MP Camera IP64 rating AMOLED display Vivo Y300 5G discount offer price in india specifications: वीवो वाय300 पर कमाल के ऑफर मिल रहे हैं। इसे कम भाव में अपने घर लाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 07, 2025, 03:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo Y300 5G (11)zoom icon
18

Vivo Y300 5G Platform

Vivo Y300 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस सीपीयू की क्लॉक स्पीड 2 × 2.2 GHz + 6 × 1.95 GHz है। इस फोन को IP64 रेटिंग भी मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर व डस्ट प्रूफ है।

Vivo Y300 5G (15)zoom icon
28

Vivo Y300 5G Storage

Vivo Y300 को 128GB और 256GB स्टोरेज में उतारा गया है। इस फोन में 8GB रैम मिलती है। इसकी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, रैम को भी एक्सटेंड किया जा सकता है।

Vivo Y300 5G (12)zoom icon
38

Vivo Y300 5G Camera

वीवो वाय300 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony IMX882 सेंसर और 2MP का बोकेह सेंसर मौजूद है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Vivo Y300 5G (10)zoom icon
48

Vivo Y300 5G Front Camera

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें फोटो, पोट्रेट, नाइट, वीडियो, पैनो, स्लो-मोशन, डुअल व्यू, सुपरमून, नाइट और पोट्रेट जैसे कैमरा मोड मिलते हैं।

Vivo Y300 5G (8)zoom icon
58

Vivo Y300 5G Display

वीवो वाय300 5जी स्मार्टफोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसका रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिता है।

Vivo Y300 5G (14)zoom icon
68

Vivo Y300 5G Details

Vivo Y300 5G में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसको Accelerometer, Ambient Light, Color Temperature, E-compass और Gyroscope सपोर्ट करता है।

Vivo Y300 5G (13)zoom icon
78

Vivo Y300 5G Price

क्रोमा पर Vivo Y300 5G स्मार्टफोन उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म से फोन के केवल 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह केवल Phantom Purple कलर में अवेलेबल है।

Vivo Y300 5G (9)zoom icon
88

Vivo Y300 5G Deals

IDFC, SBI और Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 1,083 रुपये की EMI दी जा रही है। इस हैंडसेट पर 19,549 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।