comscore

50MP कैमरा के साथ Lava Agni 2 भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें फर्स्ट लुक और जानें टॉप-फीचर

Lava Agni 2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस की कीमत 20 हजार से कम है और इसमें कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर 66W फास्ट चार्जिंग तक का सपोर्ट मिलता है। आइए गैलरी इस नए डिवाइस के टॉप फीचर के बारे में जानते हैं और तस्वीरों में देखते हैं इसकी पहली झलक।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 16, 2023, 01:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
LAVA AGNI 2 pic 3zoom icon
15

Lava Agni 2 का डिस्प्ले

Lava Agni 2 स्मार्टफोन में 6.78 इंच के FHD + कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन का डिस्प्ले HDR, HDR 10 और HDR 10+ को सपोर्ट करता है।

camera (9)zoom icon
25

Lava Agni 2 का कैमरा

कंपनी ने इस मोबाइल फोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का 1.0माइक्रॉन पिक्सल सेंसर दिया है, जो अन्य फोन्स के कैमरा लेंस की तुलना में ज्यादा लाइट कैप्चर करता है। इसके अलावा, डिवाइस के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

LAVA AGNI 2 pic 2zoom icon
35

Lava Agni 2 का प्रोसेसर

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, मोबाइल में 8GB RAM, 16GB वर्चुअल रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन लेटेस्ट Android 13 पर काम करता है।

price (10)zoom icon
45

Lava Agni 2 की बैटरी

लावा का नया मोबाइल 4700mAh की बैटरी से लैस है। इसको 66W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ डुअल सिम, 5G, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई और USB-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

LAVA AGNI 2 pic 1zoom icon
55

Lava Agni 2 की कीमत

इस हैंडसेट की असल कीमत 21,999 रुपये है और चुनिंदा बैंकों की ओर से फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसका लाभ उठाकर ग्राहक फोन को केवल 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस मोबाइल की सेल अमेजन इंडिया पर 24 मई से शुरू होगी।