comscore

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Motorola Edge 50 Fusion को सस्ते में लाएं घर, मिल रही छूट

50MP Camera 8GB RAM 5000mAh Battert Motorola Edge 50 Fusion Discount offer price in india specs: मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jan 02, 2025, 02:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Moto (3)zoom icon
18

Motorola Edge 50 Fusion Display

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080p, पीक ब्राइटनेस 1600 nits और रिफ्रेश रेट 144Hz है। मोटोरोला का यह हैंडसेट Corning Glass 5 प्रोटेक्शन SGS लो ब्लू लाइट और SGS लो मोशन ब्लर के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Motorola Edge 50 Fusion (2)zoom icon
28

Motorola Edge 50 Fusion Specs

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। बता दें कि फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलता है।

Motorola Edge 50 Fusion (3)zoom icon
38

Motorola Edge 50 Fusion SoC

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन Octa-core 4nm Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन को Android 15 में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 3 बड़े एंड्रॉयड अपग्रेड मिलेंगे।

Motorola Edge 50 Fusion (5)zoom icon
48

Motorola Edge 50 Fusion Camera

Motorola Edge 50 Fusion के बैक साइड में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा, रियर में 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लगा है। रियर में LED flash, HDR सपोर्ट दिया गया है।

Motorola Edge 50 Fusion (6)zoom icon
58

Motorola Edge 50 Fusion Selfie Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 30fps पर 4K और 30fps पर 1080p रेजलूशन में वीडियो रिकॉर्ड करता है। फोन में डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, पोर्ट्रेट, लाइव फ़िल्टर, ग्रुप सेल्फी, प्रो मोड और ऑटो स्माइल कैप्चर जैसे कई कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Motorola Edge 50 Fusion (8)zoom icon
68

Motorola Edge 50 Fusion Battery

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जो TurboPower 68W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए इसमें type-C पोर्ट मिलता है। फोन 15 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm के हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।

Motorola Edge 50 Fusionzoom icon
78

Motorola Edge 50 Fusion Price

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये है। इस फोन का टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है। फोन को चार कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका है। इसमें Forest Blue, Forest Green, Hot Pink और Marshmallow Blue शामिल है।

Motorola Edge 50 Fusion (9)zoom icon
88

Motorola Edge 50 Fusion Offer

स्मार्टफोन को मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर Flipkart से खरीदा जा सकता है। Axis और HDFC बैंक के कार्ड पर 2000-2000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इसे EMI पर भी खरीदा जा सकता है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है।