Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 28, 2024, 09:41 AM (IST)
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1600 x 720, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 85 प्रतिशत, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। कंपनी ने फोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोज दिया गया है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर मिलता है। सेल्फई और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP के सेंसर से लैस है।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है। फोन के साथ 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है।
मोटोरोला के इस नए 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह सेगमेंट का सबसे फास्ट 5G फोन है।
इस स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है। फोन की रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही, हैंडसेट माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है। स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन Brilliant Blue, Brilliant Green और Viva Magenta शामिल है।
Moto G45 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। पहली सेल में स्मार्टफोन खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर केवल Axis और IDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।