Published By: Mona Dixit| Published: Feb 02, 2023, 01:21 PM (IST)
सैमसंग के 5G स्मार्टफोन में 1080 x 2408 पिक्सल वाला 6.6 इंच का HD+ PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन में आता है।
हैंडसेट के तीन वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है। दूसरा वेरिएंट 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर मिलता है।
स्मार्टफोन के बैक साइड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन 2MP के मेक्रो और 2MP के डेप्थ लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
सैमसंग के स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 13 पर रन करता है। इसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड भी मिलता है।
स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है। इसे अभी Flipkart से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही 15,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। इसके अलावा, फोन को 572 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।