Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Sep 20, 2024, 09:40 AM (IST)
मोटोरोला का फ्लिप स्मार्टफोन 6.9 इंच का Full HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस मेन डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz है। फोन में 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है।
इस फ्लिप फोन को कंपनी केवल एक ही वेरिएंट में लाई है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। हालांकि, इसमें 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है।
मोटोरोला का यह फ्लिप फोन 4200mAh की बैटरी से लैस है। यह 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट मिलता है।
हैंडसेट में 4nm MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर मिलता है। फोन Android 13 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के बैक में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। डिवाइस Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 64,999 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू हो गई थी। फोन तीन कलर ऑप्शन Spritz Orangem Beach Sand और Koala Grey में आता है।
पहली सेल में फोन पर 5000 रुपये का कूपन या स्पेशल लॉन्च डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, Axis और IDFC बैंक के कार्ड पर 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी है। फोन लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्रि के लिए उपलब्ध है।