Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 03, 2025, 04:09 PM (IST)
Vivo V40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें आपको 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का सेकेंडरी और 50MP ZEISS टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। इसके जरिए शानदार फोटो क्लिक की जा सकती है और हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है।
Vivo V40 Pro 5G फोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल है। पीक ब्राइटनेस की बात करें, तो इसकी ब्राइटनेस 4500nits पीक है।
Vivo V40 Pro 5G फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें Live Photo, Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie, Dual View जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
Vivo V40 Pro में 5500mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। इस फोन में दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं।
कंपनी ने Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया है। यह फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट मौजूद है। इसके अलावा, हैंडसेट को पानी से बचाने के लिए IP68 व IP69 की रेटिंग दी गई है।
Vivo V40 Pro का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल क्रोमा पर 49,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत 4 हजार रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा, हैंडसेट पर अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज डील दी जा रही है, जिससे आप इसे और कम दाम में खरीद सकते हैं।
Vivo V40 Pro 5G के डिस्काउंट ऑफर पर नजर डालें, तो फोन को बैंक कार्ड के माध्यम से खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 2,354 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 42,499 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा राह है।