Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 30, 2025, 11:55 AM (IST)
iQOO Neo 10 स्मार्टफोन की डायमेंशन 75.88mm(7.588cm) * 163.72mm(16.372cm) * 8.09mm(0.809cm) है। इस फोन का वजन 206 ग्राम है। यह Inferno Red और Titanium Chrome कलर में अवेलेबल है।
आईक्यू का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 16 जीबी तक रैम दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 512GB तक है। वहीं, यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
iQOO Neo 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP के Sony पोट्रेट लेंस और 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर को शामिल किया गया है। इस कैमरे से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO Neo 10 में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें स्नैपशॉट, नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनोरामा, अल्ट्रा एचडी, लॉन्ग एक्सपोजर, लाइव और फिश आइ मोड दिया गया है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसके साथ हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
यह 5जी स्मार्टफोन 7000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। तगड़ी कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
iQOO Neo 10 फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर मौजूद है। इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,998 रुपये है। इसके दाम में 14 प्रतिशत की छूट शामिल है। इसकी असली कीमत 36,999 रुपये है।
SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 1,551 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। इस पर 30,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।