comscore

50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला iQOO फोन सिर्फ 751 रुपये में, यहां से उठाएं बंपर ऑफर का फायदा

50MP Camera 6000mAh Battery iQOO Z9x 5G on Amazon Offers price Specifications: iQOO Z9x 5G मिड रेंज में आने वाला बेस्ट 5जी फोन है। इस हैंडसेट को Amazon से कम दाम में घर लाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 17, 2024, 09:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO Z9x 5G (6)zoom icon
18

IQOO Z9x 5G Camera

iQOO Z9x 5G में बढ़िया फोटोज क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए 50MP का AI लेंस और 2MP का बोकेह सेंसर दिया गया है। इनका अपर्चर f/1.8 और f/2.4 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, Panorama, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, प्रो और लाइव जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

iQOO Z9x 5G (4)zoom icon
28

IQOO Z9x 5G Front Camera

आइक्यू के इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.05 है। इसका कैमरा पोट्रेट, फोटो, वीडियो, लाइव और टाइम-लैप्स जैसे फीचर सपोर्ट करता है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

iQOO Z9x 5G (1)zoom icon
38

IQOO Z9x 5G Processor

iQOO Z9x में फास्ट वर्किंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Android 14 पर काम करने वाला Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Accelerometer और Ambient light जैसे फीचर्स मिलते हैं।

iQOO Z9x 5G (2)zoom icon
48

IQOO Z9x 5G Battery

कंपनी ने iQOO Z9x 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसको 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। सुरक्षा के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

iQOO Z9x 5G (7)zoom icon
58

IQOO Z9x 5G Display

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन 6.72 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2408x1080 पिक्सल है। इसको मल्टी-टच का सपोर्ट मिला है। इस डिवाइस का वजन 199 ग्राम और डायमेंशन 16.570cm (165.7mm) × 7.600cm (76mm) × 0.799cm (7.99mm) है।

iQOO Z9x 5G (3)zoom icon
68

IQOO Z9x 5G Other Features

iQOO Z9x में 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें दमदार स्पीकर मिलते हैं। इस फोन को Tornado Green और Storm Grey कलर में खरीदा जा सकता है।

iQOO Z9x 5G (5)zoom icon
78

IQOO Z9x 5G Price

अमेजन इंडिया पर iQOO Z9x 5G के तीनों स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसके 4GB+128GB स्टोरेज और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 12,499 रुपये और 13,999 रुपये है। इस डिवाइस के टॉप मॉडल यानी 8GB+128GB स्टोरेज को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

iQOO Z9x 5Gzoom icon
88

IQOO Z9x 5G Offers

BOBCARD क्रेडिट कार्ड से आइक्यू के स्मार्टफोन को खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैंडसेट पर 751 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसके अलावा, फोन पर 14,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।