comscore

50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Realme 14X 5G, देखें फर्स्ट लुक

50MP Camera 6000mAh Battery 128GB Storage Realme 14X 5G Launched in India See First Look: Realme 14X 5G भारत में लॉन्च हो गया है। नीचे देखते हैं डिवाइस का फर्स्ट लुक और जानते हैं टॉप क्लास फीचर्स।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 18, 2024, 01:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 14X 5G (8)zoom icon
18

Realme 14X 5G Display

रियलमी 14एक्स 5जी में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 720×1604 पिक्सल है। इस फोन का ब्राइटनेस एडजेस्टमेंट लेवल 4096 है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है।

Realme 14X 5G (3)zoom icon
28

Realme 14X 5G Camera

Realme 14X 5G में सेल्फी क्लिक करने के लिए 50mp का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके मेन सेंसर की Focal Length 27mm है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसमें फोटो, वीडियो, स्ट्रीट, नाइट, मल्टी-व्यू वीडियो और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Realme 14X 5G (9)zoom icon
38

Realme 14X 5G Battery

रियलमी का नया स्मार्टफोन 6000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें Super Linear स्पीकर और डुअल माइक नॉइज कैंसिलेशन मिला है। साथ ही, OReality Audio ऑडियो इफेक्ट का भी सपोर्ट दिया गया है।

Realme 14X 5G (7)zoom icon
48

Realme 14X 5G Front Camera

रियलमी 14एक्स में 8MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें भी Photo, video, portrait, night scene, panorama, multi-scene video और time-lapse जैसे फंक्शन्स दिए गए हैं।

Realme 14X 5G (10)zoom icon
58

Realme 14X 5G Chip

Realme 14X 5G में फास्ट वर्किंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 5G चिप दी गई है। इसमें 10GB डायनेमिक रैम एक्सटेंड करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, फोन में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है।

Realme 14X 5G (4)zoom icon
68

Realme 14X 5G 4

Realme 14X 5G (2)zoom icon
78

Realme 14X 5G Other Specs

Realme 14X स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें ARM G57 MC2 जीपीयू मिलता है। इसको डायमंड डिजाइन और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंट का सर्टिफिकेशन मिला है।

Realme 14X 5G (5)zoom icon
88

Realme 14X 5G Price

Realme 14X 5G को 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस हैंडसेट की कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 15,999 रुपये है। इस हैंडसेट को Jwel Red, Crystal Black और Golden Glow कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल आज से लाइव हो गई है।