comscore

50MP फ्रंट कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले Vivo V40e को 1500 से कम में लाएं घर, यहां मिल रहा कमाल का ऑफर

50MP camera 5500mAh battery Vivo V40e on flipkart offers price specification: Vivo V40e फ्लिपकार्ट पर छप्परफाड़ डील पर मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 03, 2025, 01:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V40e 5G (11)zoom icon
18

Vivo V40e 5G Processor

वीवो ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8, प्रोसेसर नॉड 4 nm और क्लॉक स्पीड 4 × 2.5 GHz + 4 × 2.0 GHz है। यह Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है।

Vivo V40e 5G (10)zoom icon
28

Vivo V40e 5G Camera

Vivo V40e के रियर में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ 8MP का वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। इसमें नाइट, फोटो, पोट्रेट, वीडियो, माइक्रो मूवी, एचडी और स्लो-मो जैसे फीचर मिलते हैं।

Vivo V40e 5G (16)zoom icon
38

Vivo V40e 5G Selfie Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए V40e 5G स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। यह अल्ट्रा वाइड एंगल सेल्फी लेंस है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसको AF का सपोर्ट मिला है।

Vivo V40e 5G (12)zoom icon
48

Vivo V40e 5G Battery

Vivo V40e 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसकी फास्ट चार्जिंग पावर 80w फास्ट चार्जिंग है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है। इसकी रैम को एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

Vivo V40e 5G (13)zoom icon
58

Vivo V40e 5G Display

कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। हालांकि, इसको लोकल पिक्सल ब्राइटनेस का सपोर्ट नहीं मिला है।

Vivo V40e 5G (15)zoom icon
68

Vivo V40e 5G Connectivity

वीवो ने इस मोबाइल फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और टाईप-सी पोर्ट दिया है। इस हैंडसेट का वजन 183 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 16.372cm ×7.5cm ×0.749cm है। इसका बैक-कवर प्लास्टिक कम्पोसिट शीट का बना है।

Vivo V40e 5G (14)zoom icon
78

Vivo V40e 5G Price

Vivo V40e 5G फोन फ्लिपकार्ट की सेल में उपलब्ध है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत में 7 हजार की कटौती भी की गई है।

Vivo V40e 5G (9)zoom icon
88

Vivo V40e 5G Offers

फ्लिपकार्ट की सेल में वीवो वी40ई स्मार्टफोन 1,322 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर मिल रहा है। इस डिवाइस पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 25,950 रुपये का एक्सचेंज डील भी है।