comscore

50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ iQOO Z9s Pro, यहां देखें पहली झलक

50MP Camera 5500mAh Battery iQOO Z9s Pro launch in India Check First Look: आइक्यू जेड9एस प्रो को लॉन्च कर दिया गया है। इसके टॉप फीचर और पहली झलक देखने के लिए नीचे स्लाइड में जाएं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 21, 2024, 12:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO Z9s Pro (6)zoom icon
18

IQOO Z9s Pro Display

आइक्यू जेड9एस प्रो में 6.77 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2392 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

iQOO Z9s Pro (8)zoom icon
28

IQOO Z9s Pro Processor

पावर के लिए आइक्यू जेड9एस प्रो में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

iQOO Z9s Pro (9)zoom icon
38

IQOO Z9s Pro Camera

iQOO Z9s Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ लेंस है।

iQOO Z9s Pro (3)zoom icon
48

IQOO Z9s Pro Selfie Camera

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

iQOO Z9s Pro (5)zoom icon
58

IQOO Z9s Pro Battery

iQOO Z9s Pro में 5500mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

iQOO Z9s Pro (4)zoom icon
68

IQOO Z9s Pro Ram and Storage

iQOO Z9s Pro में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

iQOO Z9s Pro (7)zoom icon
78

IQOO Z9s Pro Price

iQOO Z9s Pro के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को क्रमश: 24,999 रुपये व 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

iQOO Z9s Pro (2)zoom icon
88

IQOO Z9s Pro Offers

iQOO Z9s Pro की पहली सेल अमेजन इंडिया पर 23 अगस्त 2024 से शुरू होगी। इस फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।