Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Oct 05, 2024, 10:53 AM (IST)
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 2780 x 1264, रिफ्रेश रेट 120Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.2 प्रतिशत और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है।
Realme GT 6 स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरज के साथ आता है। फोन का तीसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा वीडियो स्टेबलाइजेशन 1080p 30 fps को सपोर्ट करता है। फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है।
रियलमी के इस फोन में 5500mah की बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Realme GT 6 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 40,999 रुपये से शुरू है। फोन का दूसरा वेरिएंट 42,999 रुपये में आता है। फोन का टॉप वेरिएंट 44,999 रुपये में आता है। इसके दो कलर ऑप्शन आते हैं।
फोन को Flipkart से खरीदने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सभी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।