Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 11, 2024, 04:11 PM (IST)
iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन में 6.77 इंच का 3D AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2392 x 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 nits है। इस फोन की मोटाई .749cm है। फोन अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ आता है। फोन को वजन 190 ग्राम है।
iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। इस फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के टॉप वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के बैक में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन के रियर में फ्लैश मिल रहा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए फोन में फोटो, पोर्ट्रेट, नाइट, वीडियो, 50 MP, पैनोरमा, अल्ट्रा HD डॉक्यूमेंट, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, सुपरमून, प्रो, डुअल-व्यू, लाइव फोटो और डुअल-व्यू जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 80W FlashCharge चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में वॉटर और डस्ट से सिक्योरिटी के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है। फोन में दो साल के लिए एंड्रॉयड और तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.4 और Wifi 6 दिया गया है।
iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है। फोन का दूसरा वेरिएंट 26,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन का तीसरा वेरिएंट 28,999 रुपये में आता है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें Luxe Marble और Flamboyant Orange शामिल है।
iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर केवल ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। इसे No Cost EMI पर खरीदा जा सकता है। आप अपने पुराने स्मार्टफोन पर बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर के साथ जा सकता है।