Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 12, 2024, 04:02 PM (IST)
Realme 12x 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 950 nits टच सैंपलिंग रेट 240Hz, पिक्सल रेजलूशन 1080 X 2400, स्क्रीन टू बॉडी 91.40 प्रतिशत है।
फोन के तीन वेरिएंट आते हैं। इस फोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में 8GB डायनामिक RAM दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस मिलता है। फोन के रियर में फ्लैश भी दिया गया है।
Realme 12x 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन Vapour Chamber Cooling System के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसका वजन 188 ग्राम है। फोन 7.66mm मोटा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए स्लो मोशन, डुअल व्यू वीडियो, नाइट स्ट्रीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।
रियलमी का यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 45 W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन 30 मिनट में 1-50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये से शुरू है। फोन का दूसरा वेरिएंट 12,499 रुपये में आता है। तीसरा वेरिएंट 13,499 रुपये में आता है। फोन तीन वेरिएंट में आता है।
इस स्मार्टफोन को अभी Flipkart से खरीदने पर सभी बैंक बैंक के कार्ड पर 1900 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर 8,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसे मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं।