Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jan 30, 2025, 01:59 PM (IST)
Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन में 6.55 इंच का Quad Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k, टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 nits है। यह स्मार्टफोन Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।
Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन में Xiaomi IceLoop सिस्टम दिया गया है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 14 पर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 4700mAh की बैटरी दी है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। इस स्मार्टफोन के बेस में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन को दूसरा या टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का मेन कैमरा और 32MP का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में कई फीचर्स मिलते हैं।
Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये है। स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है। यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Cruise Blue, Matcha Green और Shadow Black शामिल है।
Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन को अभी फ्लिपकार्ट से सस्ते में खरीदा जा सकता है। सभी बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, 1000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इस पर 25,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।