Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 16, 2025, 02:45 PM (IST)
Vivo V29 में 4600mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें OTG का सपोर्ट दिया गया है।
Vivo V29 5G में स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का OIS लेंस, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का बोकेह सेंसर मिलता है। इसके जरिए हाई रेजलूशन वाली वीडियो शूट की जा सकती है।
Vivo V29 5G फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/1.88 है। इसमें Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie, High Resolution, Dual View और Live Photo जैसे फंक्शन मिलते हैं।
वीवो वी29 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी डायमेंशन 16.418 cm × 7.437 cm × 0.746 cm और वजन 186 ग्राम है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलता है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Accelerometer, Ambient Light और E-compass जैसे सेंसर मिलते हैं।
Vivo V29 में डुअल सिम स्लॉट, 4G, 5G, ऑडियो जैक, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
Vivo V29 फोन के 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज, 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को क्रमश: 15,499 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये तय की गई है।
Vivo V29 स्मार्टफोन पर 686 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इस मोबाइल फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 13,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।