Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 02, 2025, 02:45 PM (IST)
कंपनी ने वीवो वी29 5जी का साइज 16.418 cm × 7.437 cm × 0.746 cm तय किया है। इस फोन का वजन 186 ग्राम है। इसका बैक-पैनल ग्लास का बनाया गया है, जो दिखने में प्रीमियम लगता है। इसको IP68 रेटिंग भी दी गई है।
Vivo V29 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
Vivo का यह मोबाइल फोन क्वालकॉम की Snapdragon 778G चिपसेट और Adreno 642L GPU के साथ आता है। इस फोन में 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसके साथ 12GB रैम भी दी गई है।
Vivo V29 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का सेंसर है। इसमें शानदार फोटो क्लिक करने के लिए Aura लाइट भी दी गई है।
इस स्मार्टफोन में सेल्फी क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है, जो ऑटो-फोकस फंक्शन से लैस है। इस कैमरे का अपर्चर f/2.0 है। इसमें डुअल सॉफ्ट LED लाइट भी मिलती हैं।
वीवो ने इस 5जी स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
अमेजन इंडिया की फ्रीडम सेल में Vivo V29 5G स्मार्टफोन का 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,498 रुपये में मिल रहा है। यह मोबाइल फोन Glacier Blue, Diamond Black और Titanium Gold कलर में अवेलेबल है।
Vivo V29 फोन पर 1000 रुपये का बैंक का डिस्काउंट मिल रहा है, जो कि SBI की ओर से दिया जा रहा है। इसके साथ डिवाइस पर 748 रुपये की EMI और 14,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।