Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 18, 2024, 08:49 AM (IST)
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने पी-सीरीज के इस मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 45W SUPERVOOC फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसकी लेंथ 161.47mm और वजन 184 ग्राम है।
रियलमी पी1 प्रो में 6.7 इंच का कर्व्ड विजन डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2412*1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन का बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है। इसमें COP Ultra प्रोसेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी स्क्रीन का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 5,000,000: 1 है।
Realme P1 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का AI लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। इसमें फोटो, वीडियो, नाइट, स्ट्रीट, प्रो, पैनो, पोट्रेट, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, टेक्स्ट स्कैनर, स्टैरी मोड, टिल्ट-शिफ्ट, मैक्रो, मूवी और डुअल-व्यू वीडियो जैसे फोटोग्राफी फंक्शन दिए गए हैं।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.4 और फील्ड ऑफ व्यू 83 डिग्री है। इस हैंडसेट के फोन के जरिए 1080P में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फेस ब्यूटी और फिल लाइट जैसे फीचर मिलते हैं।
फास्ट प्रोसेसिंग के लिए रियलमी पी 1 प्रो में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में Adreno 710 जीपीयू दिया गया है। इसमें सुपर लाइन डुअल स्पीकर, Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम और Geomagnetic जैसे सेंसर मिलते हैं।
Realme P1 Pro 5G में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर Realme P1 Pro 5G फोन का 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल 20,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत 6000 रुपये की छूट शामिल है। इसे इस समय सस्ते में घर लाया जा सकता है।
Realme P1 Pro पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस मोबाइल फोन पर 1,301 रुपये की EMI मिल रही है। इस पर 19,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।