comscore

50MP कैमरा, 45W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी वाले Realme P1 Speed की यहां हुई कीमत कम, उठाएं छप्परफाड डील का फायदा

50MP Camera 45W Fast Charging 5000mAh Battery Featured Realme P1 Pro 5G on Flipkart offer price specification: Realme P1 Speed 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है। इस डिवाइस पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 24, 2024, 03:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme P1 Speed 5G (1)zoom icon
18

Realme P1 Speed 5G Chip

रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G Chipset के साथ आता है। इस फोन में Arm Mali-G615 GPU दिया गया है। साथ ही, हैंडसेट में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है।

realme P1 Speed 5Gzoom icon
28

Realme P1 Speed 5G Camera

रियलमी के इस स्मार्टफोन में दो कैमरे मिलते हैं। इनमें पहला सेंसर 50MP का है, जिसका अपर्चर f/1.8 और फोकल लेंथ 27mm है। इसके साथ 2MP का सेंसर मिलता है। इसमें शानदार फोटो क्लिक करने के लिए Photo Mode, Video Mode, Night Mode, Professional Mode और Portrait Mode जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme P1 Speed 5G (6)zoom icon
38

Realme P1 Speed 5G Battery

कंपनी ने रियलमी पी1 स्पीड में 5000mAh की बैटरी दी है। इसकी बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें Magnetic Induction, Light, Proximity, Gyro और Flicker सेंसर दिया गया है।

Realme P1 Speed 5G (2)zoom icon
48

Realme P1 Speed 5G Screen

Realme P1 Speed 5G में 6.67 इंच का AMOLED Esports Display मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600nits है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 1080*2400 पिक्सल और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 6,000,000:1 है।

Realme P1 Speed 5G (3)zoom icon
58

Realme P1 Speed 5G Front Camera

Realme P1 Speed 5जी स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें शानदार सेल्फी क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, पैनरोमिक, टाइम-लैप्स और डुअल-व्यू वीडियो जैसे कैमरा मोड मिलते हैं।

Realme P1 Speed 5G (7)zoom icon
68

Realme P1 Speed 5G Connectivity

Realme P1 Speed फोन डुअल सिम कार्ड, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में पावर और वॉल्यूम बटन दिया गया है।

Realme P1 Speed 5Gzoom icon
78

Realme P1 Speed 5G Price in India

फ्लिपकार्ट की सेल में रियलमी पी1 स्पीड 5जी का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 17,999 रुपये में मिल रहा है। इस मोबाइल फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। इसकी कीमत में 8 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।

Realme P1 Speed 5G (5)zoom icon
88

Realme P1 Speed 5G Offers

Realme P1 Speed 5G को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस 5जी स्मार्टफोन पर 1,029 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। स्मार्टफोन पर 19,700 रुपये का तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।