Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 10, 2024, 08:36 AM (IST)
Samsung Galaxy S23 5G में लंबे बैकअप वाली 3900mAh की बैटरी मिलती है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके साथ ही हैंडसेट में फेस अनलॉक फंक्शन और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलती है।
Samsung Galaxy S23 में बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का पहला, 10MP का दूसरा और 12MP का तीसरा लेंस दिया गया है। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए नाइट, पोट्रेट, स्लो और टाइम-लैप्स जैसे फीचर मिलते हैं।
Samsung Galaxy S23 5G में 6.1 इंच का वाइब्रेंट डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए फोन के डिस्प्ले को HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1750 निट्स है। इस पर Gorilla Glass Victus 2 भी लगा है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस 23 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, प्रीमियम हैंडसेट में 8GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। यह ऑटो-फोकस फीचर से लैस है। यानी कि यूजर को खुद से फोकस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, फोन के कैमरे से 8के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो पोर्ट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy S23 5G के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 61,999 रुपये है। इस फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 66,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था।
क्रोमा पर IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से सैमसंग गैलेक्सी एस23 को खरीदने पर 13000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अतिरिक्त डिवाइस पर 3,154 प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।