Published By: Harshit Harsh| Published: May 06, 2023, 09:21 PM (IST)
Xiaomi 12 Pro में 6.73 इंच का WQHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। यह Dolby Vision, HDR10+ जैसे प्रीमियम फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस मिलेगा।
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रीमियम प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 2900mm वेपर चेंबर फीचर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह Android 12 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 18 मिनट में 0 से फुल चार्ज हो जाता है।
Xiaomi 12 Pro 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का ही टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।
शाओमी का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 48,999 रुपये में आता है। Amazon Great Summer Sale में इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है।