Published By: Harshit Harsh| Published: Apr 07, 2023, 08:00 PM (IST)
Xiaomi 13 Pro 5G में 6.73 इंच का Full HD+ 2K E6 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
Xiaomi का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
Xiaomi 12 Pro में 4820mAh की बैटरी मिलती है। इसमें चार्जिंग के लिए 120W USB Type C HyperCharging फीचर मिलता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 19 मिनट में 0 से फुल चार्ज हो जाती है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर मिलता है। इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 13 Pro 5G स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 256GB में आता है। इसकी कीमत 79,999 रुपये है। इसे ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से लेने पर 8000 रुपये तक का बैंक ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही, फोन की खरीद पर नो-कॉस् EMI और स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा।