Published By: Mona Dixit| Published: Apr 18, 2023, 12:32 PM (IST)
रियलमी के इस फोन की पहली सेल आज यानी 18 अप्रैल, 2023 को दोपहर 12 बजे से Amazon पर शुरू हो गई है। सेल के दौरान फोन पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर है। साथ ही 3000 रुपये के जियो बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।
फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz, पीक ब्राइटनेस 680nits और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.4% है। फोन में सेंटर में पंच होल कटआउट मिलता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है।
फोन दो वेरिएंट में आता है। इसका बेस वेरिएंट 4GB RAM और 64MP इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। टॉप वेरिएंट में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन octa-core MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है।
स्मार्टफोन को बैक साइड में 64MP AI कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP AI कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन 33W SUPERVOOC चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है।
स्मार्टफोन को कंपनी ने 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इस पर आज 500 रुपये का डिस्काउंट है। इसे 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये का है। 1000 रुपये की छूट के साथ इसे 11,999 रुपये में खरीद पाएंगे।