Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 17, 2025, 02:45 PM (IST)
OPPO F27 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
OPPO F27 में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1080 × 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। साथ ही, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलती है।
OPPO F27 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसका अपर्चर f/1.8 और FOV 76 डिग्री है। इसमें AF का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 2MP का पोट्रेट लेंस भी मिलता है।
कंपनी ने ओप्पो एफ 27 5जी में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/2.4 है। बढ़िया सेल्फी क्लिक करने के लिए Photo, Video, Pro, Pano, Portrait, Night, Time-lapse, Retouch, Sticker और Screen Flash जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
ओप्पो का यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। इस हैंडसेट में Geomagnetic, Light, Proximity, Acceleration, Gravity और Gyroscope जैसे सेंसर मिलते हैं।
OPPO F27 में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए 8GB रैम दी गई है। फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें Android 14 पर काम करने वाला ColorOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
OPPO F27 5G फोन फ्लिपकार्ट पर 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इस डिवाइस के पहले वेरिएंट को 20,999 रुपये और दूसरे मॉडल को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
OPPO F27 5G फोन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्मार्टफोन पर 1,127 रुपये की न्यूनतम ईएमआई मिल रही है। इसके अतिरिक्त ओप्पो के मोबाइल फोन पर 22,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।