comscore

5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB RAM वाले Realme Narzo N65 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रहे कई Offers

5000mAh Battery 50MP camera 12GB RAM Realme Narzo N65 5G Discount Offer Specs Features Price in India: Realme के इस फोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Mar 01, 2025, 01:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme Narzo N65 5G Neww (1)zoom icon
18

Motorola Edge 50 Fusion Display

Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz तक, टच सैंपलिंग रेट 240Hz, पिक्स्ल रेजलूशन 1604 * 720, पीक ब्राइटनेस 500 nits और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.97 प्रतिशत है।

Realme Narzo N65 5G Neww (3)zoom icon
28

Realme Narzo N65 5G Specs

Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन तीन रैम वेरिएंट में आता है। तीन वेरिएंट में स्टोरेज एक समान 128GB मिलती है। बेस वेरिएंट में 4GB RAM दी गई है। दूसरा वेरिएंट 6GB RAM के साथ आता है। तीसरे वेरिएंट में 8GB RAM मिलती है।

Realme Narzo N65 5G Neww (4)zoom icon
38

Realme Narzo N65 5G SoC

Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन में Octa Core MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर रन करता है। फोन में स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

Realme Narzo N65 5G Neww (5)zoom icon
48

Motorola Edge 50 Fusion Camera

Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन में 15W Quick चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन के बॉटम में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

Realme Narzo N65 5G Neww (6)zoom icon
58

Motorola Edge 50 Fusion Selfie Camera

Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में 50MP AI कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/1.8 है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन के रियर में फ्लैश भी मिल रहा है।

Realme Narzo N65 5G Neww (7)zoom icon
68

Realme Narzo N65 5G Other Feature

Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में नाइट, स्ट्रीट, प्रो, पैनो, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स, स्लो मोशन, टेक्स्ट स्कैनर, हाई-रेज़, टिल्ट-शिफ्ट, मूवी, डुअल-व्यू वीडियो फीचर्स दिए गए हैं।

Realme Narzo N65 5G Newwzoom icon
78

Realme Narzo N65 5G Price

Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये से शुरू है। दूसरा वेरिएंट 12,499 रुपये है। वहीं. तीसरे वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Amber Gold और Deep Green शामिल है।

Realme Narzo N65 5G Neww (2)zoom icon
88

Motorola Edge 50 Fusion Offer

फोन को अगर आप अभी Flipkart से खरीदें तो फोन पर 3000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर सभी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जा रहा है। फोन को EMI पर भी खरीदा जा सकता है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है।