Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 08, 2024, 01:24 PM (IST)
Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच का Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2400 है।
कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट के साथ स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड दिया गया है। फोन Bluetooth v5.2 के साथ आता है।
Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type_C पोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 1 के साथ आया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कन करता है।
कंपनी ने फोन को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है। दूसरे वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 32,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Light Green और Denim Black में लाया गया है।
फोन की सेल अमेजन और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है। अमेजन सभी बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।