Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 16, 2024, 01:19 PM (IST)
Vivo V30 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है। हालांकि, इस हैंडसेट में Hi-Fi का सपोर्ट नहीं दिया गया है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके बैक में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
Vivo V30 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें Accelerometer, Ambient Light और E-compass मिलता है।
सेल्फी क्लिक करने के लिए V-सीरीज के इस स्मार्टफोन में 50MP का लेंस मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके जरिए High resolution, Live Photo, Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie और Dual View मोड में फोटो क्लिक की जा सकती है।
Vivo V30 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का लेंस मिलता है, जो AF और OIS सपोर्ट करता है। इसका अपर्चर f/1.88 है। इसमें Aura लाइट भी लगी है। इसमें Slo-mo, Time-lapse, Supermoon, Astro, Pro, Snapshot, Food, Live Photo, Night, Portrait, Photo, Video और Micro Movie जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
Vivo V30 5G में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में Android 14 बेस्ड फनटच 4 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस मोबाइल फोन का वजन 189 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 16.436 cm × 7.510 cm × 0.745 cm है।
शॉपिंग वेबसाइट क्रोमा पर वीवो वी 30 5जी स्मार्टफोन डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। इस डिवाइस के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह पांच अलग-अलग क्लासिक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
KOTAK, IDFC और YES बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। क्रोमा से स्मार्टफोन को 1,600 रुपये की EMI से खरीदा जा सकता है। इस पर 28 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।