Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 17, 2025, 06:29 PM (IST)
Vivo Y28e 5G फोन में 5000mAh की जंबो बैटरी है। इसको 15 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसकी डायमेंशन 16.363 × 7.558 × 0.839 cm है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 1612 × 720 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसको लोकल पीक ब्राइटनेस और कलर गेमट का सपोर्ट नहीं मिला है।
Vivo Y28e 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का मेन लेंस मौजूद है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 0.08MP लेंस मिलता है। इसका अपर्चर f/3.0 है। इसमें नाइट, पोट्रेट और लाइव फोटो की सुविधा दी गई है।
Vivo Y28e 5G में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek का Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 है। इसकी क्लॉक स्पीड 2 × 2.4 GHz + 6 × 2.0 GHz है। इस हैंडसेट का वजन 185 ग्राम है।
वीवो वाय28ई में 5MP का कैमरा है। इस कैमरे के जरिए शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसका अपर्चर f/2.2 है। रियर में फ्लैश लाइट भी लगी है। साथ ही, Night, Portrait, Photo, Video, और Live Photo जैसे कैमरा फंक्शन भी मिलते हैं।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB रैम मिलती है।
Vivo Y28e 5G फोन ग्राहकों के लिए 4GB+64GB स्टोरेज और 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इस डिवाइस के बेस मॉडल का प्राइस 10,499 रुपये है, जबकि टॉप मॉडल को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Axis Bank की तरफ से वाय28ई स्मार्टफोन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए है। इसके अलावा, वीवो के फोन को 651 रुपये की ईएमआई और 9950 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर भी घर लाया जा सकता है।