Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 29, 2024, 06:10 PM (IST)
Vivo Y28e 5G को मल्टीटास्कर बनाने के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर को लगाया गया है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 है और क्लॉक स्पीड 2 × 2.4 GHz + 6 × 2.0 GHz है। यह Vintage Red और Breeze Green कलर में उपलब्ध है।
Vivo Y28e में घंटो वर्किंग के लिए 5000mAh की मजबूत बैटरी लगाई गई है। इसकी बैटरी को 15W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। यानी कि इसकी बैटरी तेजी से चार्ज होती है। इसमें वॉइस रिकॉर्ड की जा सकती है, मगर इसमें Hi-Fi ऑडियो फॉरमेट नहीं मिला है।
Vivo Y28e का यह मोबाइल फोन 4GB तक रैम और 128GB तक की स्टोरेज के साथ आता है। अच्छी बात यह है कि माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसकी रैम एक्सपेंड नहीं होती है।
Vivo Y28e 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में 13MP का लेंस लगा है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके साथ 0.08MP का सेंसर भी दिया गया है। इसका अपर्चर f/3.0 है। हालांकि, इसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
Vivo Y28e में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल सिम स्लॉट, माइक्रो एसडी कार्ड, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, OTG, FM, BeiDou, GLONASS, Galileo और USB-C पोर्ट दिया गया है। इस 5जी स्मार्टफोन का वजन 185 ग्राम है।
Vivo Y28e 5G में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, 5G डिवाइस में पोट्रेट, नाइट, टाइम-लैप्स, स्लो मोशन, पैनो, लाइव और डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने की सुविधा मिलती है।
कंपनी ने Y-सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह कैप्टेटिव मल्टी-टच फंक्शन सपोर्ट करता है, जिससे स्मूथ टच एक्सपीरियंस मिलता है। वहीं, यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Vivo Y28e के 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है। स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस मोबाइल फोन को अमेजन इंडिया वेबसाइट से 582 रुपये पर मंथ की EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इस पर 11,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।