Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 24, 2023, 02:57 PM (IST)
Microsoft AI बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट Copilot टूल को कई महीने पहले ही लॉन्च किया था। यह कंपनी का सबसे प्रोडक्टिव टूल है, जो कि यूजर्स की वर्क लाइफ आसान बनाने के लिए पेश किया गया था। Microsoft Build इवेंट में कंपनी ने ऐलान किया कि वह अब इस टूल को Windows 11 में भी ला रहे हैं। इससे पहले इसे Edge और अपने Office ऐप्स में लाया गया था।
विंडोज 11 यूजर्स के पास साइडबार में एक चैटबॉट दिया जाएगा, जो सभी सवालों के जवाब देगा। कोपिलॉट को विंडोज 11 में इंटीग्रेट किया जाएगा और इसे टास्कबार से एक्सेस कर पाएंगे। यह टूल जून में Windows 11 के प्रीव्यू में उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा।
कॉन्फ्रेंस में घोषणा की है गई कि Bing को ChatGPT में डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर लाया जा रहा है। साधारण शब्दों में रहें तो अब चैटजीपीटी में डिफॉल्ट ब्राउजर बिंग होगा।
Bing अचानक ChatGPT में दिखाई नहीं देगा। यह एक प्लगइन पर बेस्ड होगा, जिसे Microsoft ने ChatGPT प्लेटफॉर्म के लिए बनाया है और यह प्रीमियम ChatGPT+ (जो GPT-4 पर बेस्ड है) पर शुरू होगा।
इन सब के अलावा, Windows Termina में भी AI चैटबॉट शामिल होगा, जो कि GitHub Copilot इंटीग्रेशन के जरिए लाया जाएगा। जो डेवलपर्स GitHub Copilot का इस्तेमाल करते हैं, वह इस चैटबॉट को सीधे एक्सेस कर सकते हैं। इसके जरिए उन्हें कोड रिकमेंडेशन व एरर एक्सप्लेनेशन को समझने में मदद मिलेगी।