comscore

48MP कैमरा, iOS 17 और A16 Bionic चिप वाले Apple iPhone 15 पर गजब ऑफर, Flipkart से 16 हजार कम में खरीदने का मौका

48MP CAmera iOS 17 A16 Bionic chip Apple iPhone 15 on 16000 discount in flipkart sale check offer price specs: Flipkart पर आज से एक नई सेल शुरू हुई हैं। इसमें आईफोन 15 सस्ते में खरीदने का मौका है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Feb 09, 2024, 10:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 15 New (8)zoom icon
18

Flipkart Mobile Bonanza Sale

Flipkart पर आज यानी 9 फरवरी से Mobile Bonanza Sale शुरू हो गई है। यह 15 फरवरी तक लाइव रहेगी। सेल में स्मार्टफोन पर बंपर छूट मिल रही है। लेटेस्ट आईफोन iPhone 15 को भी हजारों रुपये सस्ते में खरीदने का मौका है।

iPhone 15 New (4)zoom icon
28

IPhone 15 Display

Apple iPhone 15 फोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2556 x 1179 और पीक ब्राइटनेस 2000 nits है। हैंडसेट डायनामिक आईलैंड और HDR सपोर्ट के साथ आता है।

iPhone 15 New (3)zoom icon
38

IPhone 15 SoC

Apple iPhone 15 में कंपनी की लेटेस्ट चिप A16 Bionic मिलती है। यह फोन iOS 17 पर रन करता है। फोन में फेस आईडी लॉक जैसे की दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

iPhone 15 New (1)zoom icon
48

IPhone 15 Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुइल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का दूसरा सेंसर लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 12MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

iPhone 15 Newzoom icon
58

IPhone 15 Storage

एप्पल ने अपने इस आईफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन के बेस वेरिएंट में 218GB इंटरमल स्टोरेज मिलता है। दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, इसके टॉप मॉडल में 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

iPhone 15 New (7)zoom icon
68

IPhone 15 Battery

फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है। फोन को 20W चार्ज से चार्ज करने पर 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है।

iPhone 15 New (6)zoom icon
78

IPhone 15 Price

इस आईफोन 15 की कीमत ऑफिशिय़ल वेबसाइट पर 79,900 रुपये से शुरू है। दूसरा वेरिएंट 89,900 रुपये में आता है और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। फोन पांच कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

iPhone 15 New (5)zoom icon
88

IPhone 15 Offer

Flipkart Sale में आईफोन 15 फोन 65,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। साथ ही, HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये की छूट भी है। इसका मतलब है कि फोन को 15,901 रुपये लगभग 16 हजार रुपये में कम खरीद सकते हैं। इस पर 54,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।