Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 29, 2025, 10:34 AM (IST)
आईफोन 16 प्लस A18 चिप के साथ आता है। इसमें 16‑core Neural इंजन के साथ 5‑core जीपीयू दिया गया है। इसमें 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें अतिरिक्त फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए क्लाउड स्टोरेज मिलती है।
अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल ने इस स्मार्टफोन में Dynamic Island वाला 6.7 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2796x1290 पिक्सल और 460 ppi है। इसमें फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
iPhone 16 Plus डुअल रियर कैमरे से लैस है। इसमें पहला 48MP का सेंसर लगा है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें Night mode, Panorama, Photographic Styles, Spatial photos, Macro photography और Wide colour capture की सुविधा मिलती है।
एप्पल के इस स्मार्टफोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें ऑटो-फोकस, रेटिना फ्लैश, डीप फ्यूजन, स्मार्ट एचडीआर 5, नाइट और Time‑lapse जैसे फीचर मिलते हैं। इसके कैमरे से 1080p Dolby Vision वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
इस आईफोन में रिचार्जेबल lithium-ion बैटरी लगाई गई है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 100 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम देती है। इसको 25 वॉट मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
कंपनी ने स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए आईफोन 16 प्लस में फिजिकल सिम, ई-सिम, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इस डिवाइस की वजन 199 ग्राम है। इसकी हाइट 160.9mm और चौड़ाई 77.8mm है।
iPhone 16 Plus फ्लिपकार्ट पर ब्लैक, पिंक, टील, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इस आईफोन के 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 80,199 रुपये व 90,499 रुपये में घर लाया जा सकता है।
आईफोन 16 प्लस स्मार्टफोन को 4,432 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इस आईफोन पर 2250 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 67,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।