comscore

48MP कैमरा, A18 चिप और 128GB स्टोरेज वाले iPhone 16 पर गजब डिस्काउंट, Flipkart Sale में मिल रहा बंपर ऑफर

48MP Camera A18 Chip 128GB Storage iPhone 16 price in india specification offer on Flipkart Big Saving Days Sale: फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में आईफोन 16 छप्परफाड़ ऑफर मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत कम हो गई है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 20, 2024, 03:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 16 (5)zoom icon
18

IPhone 16 Chip

कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 16 में A18 चिप दी है। इसमें 5‑core GPU मिलता है। इससे डिवाइस पुराने वर्जन के मुकाबले बेहतर परफॉर्म करेगा। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा। इसके अलावा, फोन में SOS कार डिटेक्शन का सपोर्ट मिलता है।

iPhone 16 (2)zoom icon
28

IPhone 16 Display

iPhone 16 स्मार्टफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में आईफोन 15 की तरह Dynamic Island फीचर मिलता है। इसमें एक्शन बटन भी लगा है, जिससे यूजर्स फोटो क्लिक कर सकते हैं।

iPhone 16 (4)zoom icon
38

IPhone 16 Camera

iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का फ्यूजन प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। इसमें LED लाइट मिलती है। इसका कैमरा 4एक्स ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है।

iPhone 16 (3)zoom icon
48

IPhone 16 Storage

एप्पल के iPhone 16 में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें डेटा सिक्योर रखने के लिए फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

iPhone 16 (6)zoom icon
58

IPhone 16 Front Camera

iPhone 16 के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए वीडियो कॉलिंग के साथ सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसके कैमरे के जरिए पूरे फोकस और डेप्थ कंट्रोल के साथ बढ़िया पोट्रेट फोटो क्लिक की जा सकती हैं।

iPhone 16 (9)zoom icon
68

IPhone 16 Battery

एप्पल का दावा है कि आईफोन 16 की बैटरी फुल चार्ज में 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। इससे 30 घंटे तक का ऑडियो बैकअप टाइम मिलता है। इसके अलावा, आईफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

iPhone 16 (7)zoom icon
78

IPhone 16 Price

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में आईफोन 16 फोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। इस हैंडसेट को अलग-अलग स्टोरेज मॉडल और ब्लैक, पिंक, टील, ब्लू व व्हाइट कलर में ऑर्डर किया जा सकता है।

iPhone 16 (8)zoom icon
88

IPhone 16 Offers

अब ऑफर्स पर नजर डालें, तो आईफोन 16 फोन पर Axis बैंक से 4,495 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस आईफोन पर 3,913 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। इस नए स्मार्टफोन पर 60,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।