
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 15, 2024, 01:02 PM (IST)
iPhone 16 सीरीज को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। जल्द ही इसकी सेल भी शुरू कर दी जाएगी। नई सीरीज के आते ही मार्केट में iPhone 15 की कीमत में जबरदस्त कटौती कर दी गई है। नई कीमत जानने से पहले जान लें फीचर्स।
iPhone 15 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। यह मॉडल डायनामिक आइलैंड फीचर के साथ आता है, जिसमें फोन की कई नोटिफिकेशन डिस्प्ले होती हैं।
iPhone 15 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का सेकेंडरी रियर कैमरा शामिल है।
iPhone 15 में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह कैमरा 10x जूम को सपोर्ट करता है।
iPhone 15 में A16 Bionic चिपसेट के साथ आता है। साथ ही फोन में आपको 5 कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और यैलो मिलेंगे।
iPhone 15 में तीन स्टोरेज मॉडल मिलते हैं, जिसमें 128GB, 256GB और 512GB ऑप्शन शामिल हैं।
iPhone 15 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, iPhone 16 सीरीज के आते ही, पुराने मॉडल्स की कीमत कम हो गई हैं।
iPhone 15 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की नई कीमत की बात करें तो इसे आप 10,000 रुपये सस्ता 69,900 रुपये में खरीद सकेंगे। साथ ही Flipkart पर UPI ट्रांसजेक्शन के जरिए अलग से 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा। इस तरह आईफोन 15 को आप 11,000 रुपये सस्ता खरीद सकेंगे।