Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Sep 05, 2024, 12:50 PM (IST)
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 1600 x 720 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। हैंडसेट में माइक्रो एसडी कार्ड दिया गया है, जिसकी मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
फोन Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड XOS 14.5 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक रियर में 48MP का मेन कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Infinix का यह फोन स्लिम है। इसकी मोटाई 7.8mm है। वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए कंपनी ने इस फोन को IP54 रेटिंग के साथ पेश किया है। इसमें 12 से ज्यादा कैमरा मोड मिलता है। इसमें प्रो मोड, डुअल मोड, फ्लिम मोड शामिल है।
इस 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 10,999 रुपये में आया है। फोन को चार कलर ऑप्शन में ललॉन्च किया गया है। इसमें Dreamy Purple, Sage Green, Sleek Black और Vibrant Blue शामिल है।
स्मार्टफोन की पहली सेल 9 सितंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो जाएगी। इस पहली सेल में खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर केवल ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर है।