Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 09, 2024, 12:10 PM (IST)
ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की मेन स्क्रीन दी है, जिसका रेजलूशन 2520×1080 पिक्सल है। वहीं, इसमें 720×382 पिक्सल रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसका साइज 3.6 इंच है।
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo Find N2 Flip में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है।
वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के फ्लिप फोन में 32MP का कैमरा दिा गया है।
Oppo Find N2 Flip फोन 4300mAh की बैटरी से लैस है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए फाइंड एन2 फ्लिप फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप 89,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ Flipkart पर लिस्ट है।
इस फ्लिप स्मार्टफोन पर 8000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन पर नो-कॉस्ट EMI और 28,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।