Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 30, 2024, 04:02 PM (IST)
Tecno के इस फोल्डेबल फोन में 7.85 इंच का 2K LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन 6.42 इंच Full HD दूसरा डिस्प्ले दिया गया है। फोन में डुअल LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन CG Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है।
फोन के दो वेरिएंट आते हैं। इसके बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
टेक्नो का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
TECNO Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गईहै। यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन 15 मिनट में 40 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 13MP अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 32MP का मेन कैमरा और 16MP का दूसरा कैमरा मिलता है। फोन लाइव प्रीप्यू फीचर के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपये से शुरू है। इसका दूसरा वेरिएंट 74,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में आता है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने पर 5000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा, HDFC बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये का ऑफर है।