Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 05, 2024, 02:04 PM (IST)
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 डिवाइस में 6.2 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें सर्किल टू सर्च फीचर मिलता है। इसके अलावा, फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इस डिवाइस में 3880mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 24 घंटे तक चलने में सक्षम है। इसमें वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP का पहला सेंसर, 10MP का दूसरा और 12MP का तीसरा लेंस है। इसमें फोटोग्राफी को एन्हांस करने के लिए लाइव, नाइट, पोट्रेट, स्लो-मो और एआई स्पेक्स दिए गए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस कैमरे के जरिए शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। साथ ही, वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। इसमें नाइट, पोट्रेट, स्लो-मोशन और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Samsung Galaxy S24 में 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 8GB रैम के साथ-साथ शानदार स्पीकर और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Samsung Galaxy S24 5G अमेजन इंडिया पर 79,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। इस मोबाइल फोन को Onyx Black, Marble Gray, Cobalt Violet और Amber Yellow कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन पर HDFC बैंक की ओर से 13000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए है। इस डिवाइस पर 3,879 रुपये प्रति माह की ईएमआई दी जा रही है। मोबाइल फोन पर 21,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है।