
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 07, 2025, 02:37 PM (IST)
REDMI Note 14 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में आपको 3000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।
REDMI Note 14 Pro 5G फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
REDMI Note 14 Pro 5G फोन में 8GB RAM मिलती है। वहीं, स्टोरेज के मामले में आपको 128GB व 256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है।
REDMI Note 14 Pro 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है।
REDMI Note 14 Pro 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
REDMI Note 14 Pro 5G फोन की बैटरी 5500mAh की है। इसके साथ फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
REDMI Note 14 Pro 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Flipkart से 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपये लिस्ट है।
REDMI Note 14 Pro 5G फोन के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो अभी बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही पुराने फोन के एक्सचेंज के साथ फोन पर 16,300 रुपये तक का ऑफ मिलेगा। इसके अलावा, एक्सचेज पर अलग से 1000 रुपये की छूट जरूर दी जाएगी।