Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Aug 22, 2023, 09:14 AM (IST)
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ Pro AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। रेडमी का यह फोन 10 बिट डिस्प्ले और डॉल्वी विजन फीचर को भी सपोर्ट करता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। रेडमी का यह स्मार्टफोन डॉल्वी ऑडियो को भी सपोर्ट करता है।
यह स्मार्टफोन 4,980mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है। रेडमी का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP के सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।
यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 32,999 रुपये में आता है। Flipkart Super Value Sale में इस फोन को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।