Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 03, 2024, 09:06 AM (IST)
Redmi Note 13 Pro+ 5G में फास्ट फंक्शनिंग के लिए Mediatek Dimensity 7200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
रेडमी के इस मोबाइल फोन में 6.67 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.35 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन को Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है।
Redmi Note 13 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 1/1.4 साइज वाला 200MP का अल्ट्रा हाई रेजलूशन वाला सेंसर दिया गया है। इसके अलाावा, सेटअप में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। इसमें भी नाइट, एचडीआर, वॉइस शटर और मूवी फ्रेम जैसे फंक्शन मिलते हैं।
शाओमी ने इस मोबाइल फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी है, जो 120W हाइपर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज केवल 19 मिनट में हो जाती है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें AI Beautify, HDR, Selfie Timer, Voice Shutter, Palm Shutter, Timed burst, Movie Frame, Night Mode Screen Ringlight और Panorama selfies जैसे फीचर मिलते हैं।
Redmi Note 13 Pro+ 5G में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन को अमेजन से Fusion Black, Fusion Purple, Fusion White और Victory Blue कलर में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro+ अमेजन इंडिया पर 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद है। इनकी कीमत 27,999 रुपये और 29,998 रुपये तय की गई है। इसके 12GB+512GB मॉडल को 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस फोन पर 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। 5जी स्मार्टफोन पर 1,357 रुपये पर मंथ की EMI दी जा रही है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 26,599 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इन सब डील का फायदा उठाकर फोन को कम दाम में खरीदा जा सकता है।