comscore

1TB स्टोरेज, 64MP कैमरा और 16GB रैम वाले Oneplus Open पर धमाका डील, मिल रहा 20 हजार का डिस्काउंट

1TB Storage 64MP Camera 16GB RAM Oneplus Open gets 20000 discount on Amazon price specs offers: Oneplus के फोल्डेबल फोन पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 25, 2024, 02:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Oneplus Open (2)zoom icon
18

Oneplus Open Screen

वनप्लस ओपन में 7.82 इंच का AMOLED मेन डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2440*2268 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.6 प्रतिशत है। इसमें 6.31 इंच की कवर स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है।

Oneplus Open (4)zoom icon
28

Oneplus Open Processor

वनप्लस का फोल्डेबल स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Adreno 740 जीपीयू मिलता है। इसमें 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Oneplus Open (3)zoom icon
38

Oneplus Open Camera

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP का Sony LYT-T808 सेंसर, 64MP का टेलीफोटो सेंसर और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगा है। इसमें LED फ्लैश लाइट मिलती है। इसमें मल्टी-चैनल कलर टेम्परेचर सेंसर भी है।

Oneplus Open (6)zoom icon
48

Oneplus Open Selfie Camera

सेल्फी के लिए वनप्लस ओपन में 20MP और 32MP का कैमरा मिलता है। इन दोनों लेंस का अपर्चर ƒ/2.2 और ƒ/2.4 है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें Nightscape Selfie, Selfie HDR, Time-lapse और Dual-View Video जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

Oneplus Openzoom icon
58

Oneplus Open Battery

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4,805mAh की बैटरी दी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में Accelerometer, M-sensor Electronic Compass, Gyroscope, Ambient Light, Proximity, Sensor Core और Flick-detect Sensor दिया गया है।

Oneplus Open (7)zoom icon
68

Oneplus Open Connectivity

Oneplus Open में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनेस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का वजन 239 ग्राम है। इसकी मोटाई 0.59 cm और लंबाई 1.19cm है।

Oneplus Open (1)zoom icon
78

Oneplus Open Price

Amazon पर Oneplus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इस फोन के 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है। इस हैंडसेट को Crimson Shadow, Voyager Black और Emerald Dusk कलर में अवेलेबल है।

Oneplus Open (5)zoom icon
88

Oneplus Open Offers

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से वनप्लस ओपन को खरीदने पर 20,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोल्डेबल फोन को 7,272 रुपये की ईएमआई और 22,800 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर घर लाया जा सकता है।