Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 21, 2024, 04:24 PM (IST)
OnePlus 12 के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 450nits, रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2780 x 1264, टच सैंपलिंग रेट 1000hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.2 प्रतिशत है।
स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAMM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के टॉप वेरिएंट में 16GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है।
इस 5G स्मार्टफोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है। यह 100W SUPERVOOC चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है।
OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें Dual Cryo-velocity VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 OS पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX890 मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक जैसे फीचर मिलते हैं। हैंडसेट Corning Gorilla Glass Victus 2 और HDR10+ को सपोर्ट करता है।
OnePlus के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये से शुरू है। फोन के दूसरे वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 45,999 रुपये है।
इस स्मार्टफोन पर अभी 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल ICICI और HDFC बैंक के कार्ड पर ही है। अमेजन और ऑफिशियल वेबसाइट दोनों पर ऑफर्स हैं।