Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Nov 23, 2023, 12:04 PM (IST)
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर टेक्नो के फोन की खरीद पर अच्छा ऑफर मिल रहा है। इस बजट 5G फोन को कंपनी ने इस साल लॉन्च किया है।
यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन- Silver Fantasy और Dark Illusion में घर ला सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ डॉट-इन डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के साथ 8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 68W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में 10W रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मिलेगा। यह Android 13 पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल AI कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का हाई रेजलूशन कैमरा दिया गया है, जो PDAF फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में एक और कैमरा और LED फ्लैश लाइट दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं।
इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलेगा। इसके अलावा 1,500 रुपये का डिस्काउंट चुनिंदा बैंक के कार्ड पर दिया जाएगा। इसे 2,500 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।